Teaching Series:वर्तमान की कीमत

#Teaching_Series ✍️वर्तमान की कीमत पढ़िए जरूर...."क्योकि पढ़ोगे नहीं, तो सीखोगे कैसे!!" जॉन रस्किन की मेज पर सदैव एक सुंदर-सा पत्थर का टुकड़ा रखा रहता था, जिस पर कलात्मक ढंग से वर्तमान लिखा हुआ था। एक दिन एक मित्र पत्थर पर लिखे गए शब्द से बहुत प्रभावित हुआ उसने रस्किन से पूछा आपने इस पत्थर को इसकी सुंदरता के कारण रखा है या इस शब्द के कारण, मित्र का सवाल सुनकर रस्किन मुस्कुराए और बोले मैं इसकी सुंदरता से नहीं बल्कि इस पर लिखे गए शब्द से प्रभावित हूं। मेरे हाथ से कहीं वर्तमान यूं ही ना निकल जाए, इसलिए इस पत्थर को मैं हमेशा अपने पास रखता हूं, इसे देखकर मुझे यह याद रहता है कि मेरा हर क्षण कीमती है। मित्र वर्तमान की कीमत समझ गया था, वह वहां से तुरंत रफूचक्कर हो गया। Photo:साभार